Kaushambi News-मत्स्य आखेट में रोक के दौरान तीन हजार की दी जाएगी मदद

Kaushambi News-कौशाम्बी प्रभारी मत्स्य कार्यकारी अधिकारी जंगबहादुर पटेल द्वारा अवगत कराया गया कि मत्स्य विभाग की ओर से जून,जुलाई व अगस्त में मछलियों के ​शिकार को प्रतिबं​धित कर दिया जाता है। इस दौरान गरीब मछुआरों को आ​र्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके लिए अब इस अव​​धि में विभाग तीन माह तक आ​र्थिक मदद करेगा।

READ ALSO-MAHAKUMBH NEWS-महाकुंभ स्नान करने गया व्यक्ति संगम मे डूबा घर मे मचा कोहराम

आवेदन करने वाले पात्रों को प्रतिमाह तीन हजार की मदद मिलेगी। मत्स्य पालक इसके लिए दिनांक 15 फरवरी तक विभाग के पोर्टल पर आवेदन कर सकतें हैं।

Related Articles

Back to top button