Prayagraj News-जिसके सामने झुकती है दुनिया, उसके सामने नहीं झुकी योगी सरकार! अंबानी परिवार के काफिले को मेला क्षेत्र में जाने की नहीं मिली अनुमति
Prayagraj News-रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी परिवार के साथ आज महाकुंभ आए। अंबानी की दौलत और शौहरत से कोई अंजान नहीं है। रुतबा इतना कि जिसके सामने दुनिया झुकती है। लेकिन जिसके सामने झुकती है दुनिया, उसके सामने योगी सरकार नहीं झुकी। रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी के पूरे काफिले को मेला क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं मिली। दरअसल, मुकेश अंबानी के साथ 50 गाड़ी मेला क्षेत्र में जाने की परमिशन मांगी गई थी। लेकिन योगी सरकार ने 50 गाड़ियों की परमिशन नहीं दी। अंबानी को स्वामी कैलाशानंद के आश्रम में आना था।
Read Also-MAHAKUMBH NEWS-महाकुम्भ की आस्था में ओतप्रोत नजर आए अनिल कुंबले, त्रिवेणी संगम में किया पावन स्नान
वे परमार्थ निकेतन के शिविर में पहुंचे थे। फिर वे त्रिवेणी घाट गए। जहां पर स्वामी कैलाशानंद ने पूजा कराई। इसके बाद उन्होंने सपरिवार डुबकी भी लगाई। बताया जा रहा है कि यहां से वे लेटे हनुमान जी के मंदिर जाना चाहते थे। लेकिन उन्हें परमिशन नहीं मिली