Kanpur: भाई से हुए मामूली विवाद से आहत 15 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान
Kanpur: बिल्हौर थाना क्षेत्र में भाई से हुए मामूली विवाद के बाद गुरुवार को एक 15 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सरदार पटेल नगर मोहल्ले में रहने वाले सफाईकर्मी विष्णु प्रकाश ने बताया कि की बेटी कामिनी और उसके भाई के बीच नोक-झोक हो गई थी। घरवालों ने दोनों को समझा बुझाकर मामला शांत करवा दिया लेकिन किशोरी इस बात से इतनी नाराज हो गई कि उसने अपने घर के कमरे में छत के कुंडे से दुपट्टा डालकर फांसी लगा ली। जैसे ही घरवालों को जानकारी हुई तो उसे कुंडे से नीचे उतारकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
Kanpur: also read- Arjun Kapoors film song release: अर्जुन कपूर की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का नए गाने का इंतज़ार हुआ ख़त्म, गाना हुआ रिलीज़
बिल्हौर थाना प्रभारी अशोक कुमार सरोज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने बताया कि भाई बहन के बीच हुई नोक झोक के बाद किशोरी ने यह कदम उठाया है। तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।