MAHAKUMBH NEWS-जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी होल्डिंग एरिया में प्रशासन व स्वयं सेवी संगठनों के सहयोग से श्रद्धालुओं हेतु खान पान, पेयजल सहित सभी व्यवस्थाएं की गयी सुनिश्चित।

MAHAKUMBH NEWS-2025 प्रयागराज से अयोध्या, अयोध्या से वाराणसी सहित अन्य मार्गों पर आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं हेतु जनपद सुलतानपुर में जिलाधिकारी कुमार हर्ष व पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह द्वारा विभिन्न व्यवस्थाएंः-यातायात के दृष्टिगत वाहनों का रूट डायवर्जन, शांति व सुरक्षा के दृष्टिगत कानून व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु होल्डिंग एरिया में की गई व्यवस्था जैसे-खान पान, पेयजल, शयन हेतु विस्तर की व्यवस्था, प्रकाश, स्वच्छ शौंचालय, साफ-सफाई, स्वास्थ्य शिविर आदि का भ्रमणशील रहकर जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। डीएम द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका द्वारा अवगत कराया गया है कि होल्डिंग एरिया गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज व बारात घर सहित अन्य होल्डिंग एरिया में कुल 05 मोबाइल टायलेट, 10 पानी के मोबाइल टैंक, शिफ्टवार कुल-35 सफाई कर्मी लगाए गए हैं। उन्होंने अवगत कराया कि होल्डिंग एरिया गनपत सहाय कॉलेज में नगर पालिका व सामाजिक संगठनों के सहयोग से प्रतिदिन लगभग एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं को नियमित भोजन कराया जा रहा है जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में पंचायत राज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विकास खण्ड कूरेभार में बने होल्डिंग एरिया- पंचायत भवन मुजेश, ब्लाक परिसर, सामुदायिक भवन, पंचायत भवन पुरखीपुर, जरईकलां टोल प्लाजा, श्रीमती सुन्दरा देवी शिक्षण संस्थान हलियापुर, कूरेभार मोड़ डोभियारा में आज लगभग कुल-18 हजार श्रद्धालुओं द्वारा भोजन व जलपान किया गया। लगभग -1200 श्रद्धालुओं द्वारा रात्रि विश्राम किया गया। इसी प्रकार अन्य सभी होल्डिंग एरिया में भी श्रद्धालुओं हेतु सभी आधारभूत सुविधाओं का प्रबन्ध किया गया है। समस्त होल्डिंग एरिया में 24×7 तीन शिफ्ट में नोडल अधिकारियों व 5-5 सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है। जिलाधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहने के सख्त निर्देश दिये गये हैंजिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रूट डायवर्जन स्थलों व होल्डिंग एरिया का भ्रमणशील रहकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शांति, सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था को बनाये रखने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। समस्त व्यवस्थाओं हेतु कुल-38 मजिस्ट्रेट, 174 पुलिस अधिकारी एवं 350 हेड कॉन्सटेबल/ कॉन्सटेबल/होमगार्ड की ड्यूटी लगायी गयी है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ड्यूटी पर लगे सभी थाना प्रभारियों एवं उनकी टीम को श्रद्धालुओं के सहूलियत हेतु रूट डायवर्जन का अनुपालन करने, श्रद्धालुओं के साथ शालीनता से व्यवहार करने के निर्देश दिये गये हैं।

READ ALSO-UP NEWS-पिता पुत्र पार कर रहे थे रेलवे लाइन बेटा हुआ दुर्घटना का शिकार
जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाधन विभाग की टीम द्वारा आज दिनांक 13.02.2025 को हलियापुर टोल प्लाजा सहित विभिन्न मार्गों पर स्थित स्ट्रीट ढाबा, जलपान, स्वीट हाउस, रेस्टोरेंट, स्ट्रीट वेण्डर की दुकानों का निरीक्षण किया गया। सभी प्रतिष्ठान मालिकों को सख्त हिदायत दी गयी है कि श्रद्धालुओं को एम.एस.पी. से अधिक मूल्य पर कोई भी सामग्री बेचते हुए पाये जाने पर उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। उप जिलाधिकारी लम्भुआ द्वारा अवगत कराया गया कि वि0ख0 भदैया के कार्यालय पर खण्ड विकास अधिकारी व स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से महाकुंभ के दृष्टिगत आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं हेतु विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 4000 से अधिक श्रद्धालुओं को भोजन व जलपान कराया गया।* जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुलतानपुर द्वारा अवगत कराया गया कि आवागमन करने वाले जरूरतमंद श्रद्धालुओं के लिये विभिन्न होल्डिंग एरिया में चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर अब तक लगभग 15482 श्रद्धालुओं को दवाओं का वितरण किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button