Haryana: फतेहाबाद की छात्रा को PM Modi ने भेजा पत्र, परीक्षा के लिए दी शुभकामनाएं
Haryana: जिले के टोहाना में भूना रोड स्थित स्थित सेंट जोसफ इंटरनेशनल स्कूल की 12वीं कक्षा की स्टूडेंट केजिया शिफा सिमलई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष पत्र भेजकर परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी हैं। स्कूल की प्रिंसिपल मारिया लीन लुईस ने शनिवार को बताया कि केजिया फतेहाबाद जिले की एकमात्र स्टूडेंट हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री की ओर से यह सम्मान मिला है। यह टोहाना क्षेत्र के लिए बड़े ही गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि केजिया शिफा सिमलई कक्षा बारहवीं की छात्रा है।
Haryana: also read- Varanasi: PM Narendra Modi ने काशी तमिल संगमम-3 की सफलता के लिए दिया संदेश
गौरतलब है कि पिछले साल भी केजिया की उपलब्धियों को मान्यता मिली थी, जब उनका वीडियो शिक्षा मंत्रालय के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर प्रदर्शित किया गया था। स्कूल की मुख्य प्रशासिका डॉ. श्रेया सिंह ने इस उपलब्धि पर केजिया को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने न केवल स्कूल बल्कि अपने माता-पिता का भी नाम रोशन किया है। डॉ. श्रेया सिंह ने स्टूडेंट को परीक्षा की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को तनावमुक्त होकर पढ़ाई करनी चाहिए और समय सारणी के अनुसार तैयारी करनी चाहिए। परीक्षा में सरल प्रश्नों को पहले हल करने की सलाह भी दी, जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा और बेहतर प्रदर्शन किया जा सकेगा।