Jalaun- मोबाइल की वजह से परिवारों में बढ़ रही दूरियां : देवकीनंदन

Jalaun- जनपद की गल्ला मंडी में चल रही श्री मदभागवत कथा में आस्थावानों का सैलाब उमड़ रहा है। कथा के दूसरे दिन कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने मोबाइल से टूटते हुए परिवारों को संवाद कर बचाने की सलाह दी है।

राठ रोड स्थित गल्ला मंडी में श्रीविष्णु महायज्ञ के साथ श्रीमदभागवत कथा का आयोजन चल रहा है। इसमें शामिल होने के लिए विधायक गौरीशंकर वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, अरविंद सिंह, गंगाचरण राजपूत, विधायक विनोद चतुर्वेदी, विधायक मूलचंद्र निरंजन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय चौधरी, डीएम राजेश पांडेय, एसपी दुर्गेश कुमार, संयोजक प्रदीप महेश्वरी ने कथा श्रवण किया।

Jalaun- Mahakumbh in prayagraj- हमें इकोनामी के साथ इकोलाजी पर भी विशेष ध्यान देना होगा: स्वामी चिदानंद

कथावाचक ने कहा कि आधुनिकता में लोग संस्कार भूलते जा रहे हैं। बची कसर मोबाइल की लत ने पूरी कर दी है। इसकी वजह से आज के दौर में परिवारों में तेजी के साथ बिखराव हो रहा है। उन्होंने कहा सब कुछ कर्मों पर आधारित है। इसलिए जीवन में अच्छे कर्म करें। इस दौरान संयोजक प्रदीप महेश्वरी, देवीदीन राजपूत, उदय टिमरो, रविंद्र आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button