Raipur: छह वर्ष के मासूम को तीन आवारा कुत्तों ने बुरी तरह से काटा, हालत गंभीर

Raipur: राजधानी रायपुर में आवारा कुत्तों का आंतक बढ़ता ही जा रहा है। शहर के हर गली मोहल्ले में आवारा कुत्ते लोगों पर झपटते दिख जायेंगे। बावजूद इसके नगर निगम करवाई को लेकर उदासीन है। वहीं एक ताजा मामले में मंगलवार की देर शाम रायपुर के दलदल सिवनी के आर्मी चौक के पास छह वर्ष के मासूम बासु कश्यप को तीन आवारा कुत्तों ने 10 मिनट तक नोच-नोच कर काटा, जिसके चलते उसके सिर में बड़े जख्म के साथ शरीर में करीब 200 से अधिक छेद हुए हैं। बुरी तरह से घायल बच्चे का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Raipur: also read- Imphal- मणिपुर में विभिन्न संगठनों के उग्रवादी व समर्थक गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम काे बच्चे आर्मी चौक पर खेल रहे थे, तभी आवारों कुत्तों ने एक बच्चे पर हमला कर दिया। तीन आवारा कुत्ते दस मिनट तक बच्चे को नोचते रहे। जिसे देखकर दूसरे बच्चे रोते हुए बच्चे के पिता के पास पहुंचे। शाम के वक्त अंधेरे में दौड़ते हुए बच्चे का पिता जब मौके पर पहुंचे तो हालत देख घबराये और परेशान हो गए । पहले तो उन्हें समझ ही नहीं आया कि बच्चा किधर है, क्योंकि कुत्ते लगातार बच्चे को नोच-नोचकर खा रहे थे। इस बीच उन्होंने बड़ी मुश्किल से कुत्तों के चंगुल से बच्चे को बचाया और अस्पताल ले गए। बच्चे का इलाज जारी है।

Related Articles

Back to top button