Koderma News-रक्तदान शिविर का आयोजन
Koderma News-जिले के करमा स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज परिसर में सोमवार को रेड क्रॉस सोसाइटी कोडरमा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अजीत बरनवाल ने फीता काटकर किया।
शिविर में कुल 38 यूनिट रक्त संग्रह किया गया जिसे सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में रखा जाएगा। कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अजीत बरनवाल ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है, हर व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान जरुर करना चाहिए।
Read Also-Prayagraj News-मोतीलाल उद्यान इकाई को मिला पुष्प प्रदर्शनी का सर्वोत्तम पुरस्कार
मौके पर डॉक्टर ब्यूटी कुमारी के अलावा जेएसबीसीसीएल के कार्यपालक अभियंता अमित कुमार, वेस्कॉन इंजीनियर्स लिमिटेड के पीयूष कुमार, प्रिय रंजन नायक, जयेश पटेल, गौतम कुमार, विजय पांडे, तपन, अजमल, गोविंद, सचिन कुमार, अभिषेक कुमार, किन्नू, सुनील कुमार, काजल समेत अन्य लोग मौजूद थे। इस दौरान वहां कार्यरत कर्मियों के स्वास्थ्य की भी जांच की गई और निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को टेटनेस का सूई दिया गया।