Nepal: भारत से नेपाल को बिजली आपूर्ति में कमी, 8-10 घंटों की हो रही है कटौती

Nepal: भारत की तरफ से नेपाल को आपूर्ति की जाने वाली बिजली में कमी के कारण देशभर में 8-10 घंटों की बिजली कटौती शुरू हो गई है, जिसका सबसे अधिक असर उद्योग कल कारखानों पर दिखाई दे रहा है। भारत की तरफ से रविवार से ही बिजली की सप्लाई को कम कर दी गई है। इस समय भारत से सिर्फ दिन में ही बिजली की सप्लाई की जा रही है।

नेपाल विद्युत प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक कुलमान घीसिंग ने मंगलवार को कहा कि भारत की तरफ से इस समय सिर्फ सुबह 6 बजे से शाम को 6 बजे तक ही बिजली की आपूर्ति हो रही है, जिसके कारण नेपाल में 8-10 घंटे तक की बिजली कटौती शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान भारत से सिर्फ 654 मेगावाट तक अपनी बिजली आपूर्ति हो रही है। घीसिंग ने कहा कि भारत में गर्मी का महीना शुरू होने के साथ ही पीक आवर में बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई है। नेपाल में सर्दी के मौसम में बिजली का उत्पादन बिलकुल ही कम हो जाता है और हर वर्ष नवंबर से लेकर अप्रैल तक बिजली के लिए भारत पर निर्भर रहना पड़ता है।

नेपाल विद्युत प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक कुलमान घीसिंग ने कहा कि भारत के एनर्जी एक्सचेंज बोर्ड से लगातार बातचीत हो रही है और नेपाल में पीक आवर यानि शाम को 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कुछ और बिजली के आयात के लिए अनुरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नेपाल और भारत के बीच राजनीतिक संबंधों का असर भी एक कारण है। घीसिंग ने सरकार पर समय पर ही इसके राजनीतिक समाधान के लिए प्रयास नहीं किए जाने के कारण भी बिजली कटौती करने पर मजबूर होने की बात कही।

Nepal: also read- Ahemdabad: सूरत के ‘राहुल अपार्टमेंट’ में माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर चला कर तीन घर हुए ध्वस्त

ऊर्जा मंत्री दीपक खड़का ने कहा कि बिजली के आयात को लेकर वो भारतीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से संपर्क करने का प्रयास हो रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भारत सरकार से राजनीतिक स्तर पर बातचीत कर इस मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। नेपाल में 8-10 घंटों तक बिजली कटौती होने से उद्योग कल कारखाने पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और उत्पादन क्षमता कम हो गया है।

Related Articles

Back to top button