Celebrity Masterchef Mr. Faisu: सोशल मीडिया से किचन तक- फैसल शेख की जीत की कहानी
Celebrity Masterchef Mr. Faisu: सोशल मीडिया सेंसेशन मिस्टर फैसू, यानी फैसल शेख, ने सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में अपनी कुकिंग स्किल्स से सबको चौंका दिया है. हाल ही के एपिसोड में, फैसल ने अपनी बेहतरीन डिश और शानदार प्लेटिंग से जजेस को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने ‘बेस्ट डिश ऑफ द डे’ का टाइटल अपने नाम कर लिया। शेफ कुणाल कपूर ने फैसल की प्लेटिंग स्किल्स की तारीफ करते हुए पूछा कि क्या उन्होंने प्रेजेंटेशन का कोई कोर्स किया है। इस पर फैसल ने जवाब दिया कि उनके पिता एक आर्टिस्ट थे, जो दिन में 450 नाइटी सिलते थे, और उन्हीं से उन्होंने यह हुनर सीखा है। शेफ रणवीर बरार ने भी फैसल की कुकिंग की सराहना करते हुए कहा कि “मैं सोच रहे था कि एक रियलिटी शोज करने वाला और रील्स बनाने वाला लड़का कुकिंग कैसे कर पाएगा लेकिन आप मुझे गलत साबित करते हुए खरे उतरे इस उपलब्धि के साथ, फैसल एलिमिनेशन राउंड से सेफ हो गए हैं, जबकि अर्चना गौतम और उषा नाडकर्णी को एलिमिनेशन टास्क का सामना करना पड़ेगा।
Celebrity Masterchef Mr. Faisu: also read-Queen Of Bollywood: दीपिका पादुकोण ने रचा नया इतिहास, सलमान और शाहरुख को पीछे छोड़ा