UP News: कृष्ण कुमार पाठक बने शिक्षक संघ भादर के निर्विरोध अध्यक्ष
UP News: व्यूरो चीफ अमेठी।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा भादर जनपद अमेठी का चुनाव मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुर में आयोजित हुआ, जिसमें पर्यवेक्षक श्री रामकृष्ण पांडे ,पवन कुमार पाण्डेय,राजेश सिंह जिला उपाध्यक्ष की देखरेख में संपन्न हुआ अध्यक्ष पद हेतु दो नामांकन पत्र कृष्ण कुमार पाठक एवं चंद्रकेश बहादुर तिवारी ने दाखिल किया था कृष्ण कुमार पाठक का पर्चा वैध पाया गया श्री चंद्रकेश बहादुर तिवारी को प्रस्तावक, समर्थक न मिलने के कारण पर्चा अवैध पाया गया चन्द्र केश बहादुर तिवारी द्वारा 1 घंटे की समय मांगा गया जिसको जिला द्वारा समय मुहैया कराया गया इसके बावजूद लगभग 12:00 बजे तक प्रस्तावक समर्थक उपस्थित न होने के कारण पर्चा खारिज कर दिया गया कृष्ण कुमार पाठक चौथी बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए इसी के साथ श्री शरद कुमार पांडे वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विजय कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष ,श्री प्रहलाद गौतम संयुक्त मंत्री, डॉ प्रशान्त सिंह मंत्री के रूप में निर्वाचित घोषित किए गए कुल 209शिक्षक मतदाता सूची में थेजिसमेंकुल155शिक्षक मौके पर पहुंचे थे और अपने हस्ताक्षर किए जिले से जिलामंत्री अरुण कुमार सिंह, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शशांक शुक्ला, रामदेव पाण्डेय, राजेश कुमार तिवारी , ज्ञान चंद्र पाण्डेय , विकास तिवारी, नागेन्द्र शुक्ला,ब्रह्मसुधा तिवारी, कुसुम मिश्र, सुमन सिंह,पूजा तिवारी,पूजा कन्नौजिया, आदिउपस्थित रहे