विस्तारा के बेड़े में शामिल हुआ खुद का पहला ए320 निओ विमान

नई दिल्ली। टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उद्यम वाली विमान सेवा कंपनी विस्तारा के बेड़े में आज उसका पहला खुद का खरीदा हुआ एयरबस ए320 निओ विमान शामिल हुआ। वीटी-टीक्यूई के रूप में पंजीकृत यह विमान फ्रांस के टूलूज स्थित एयरबस के संयंत्र से सुबह दिल्ली पहुंचा। विस्तारा ने वर्ष 2018 में विमान बनाने वाली कंपनी एयर बस के साथ तेरह ए320 निओ विमानों की खरीद के लिए समझौता किया था। उसी के तहत पहला विमान उसके बेड़े में शामिल हुआ है।

इसके अलावा एक ए320निओ विमान पट्टे पर उसके बेड़े में है। नये ए320 निओ विमान के आने के बाद विस्तारा के पास अब 46 विमान हो गये हैं। इनमें 36 ए320, दो ए320निओ, दो बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर और छह बोइंग 737-800एनजी विमान हैं। साथ ही उसके पास तीन अपने विमान हो गये हैं। दोनों ड्रीमलाइनर विमान उसने खरीदे हैं।

एयरलाइंस ने बताया कि नये ए320 निओ विमान जिन्हें वह अपने बेड़े में शामिल कर रही है, ज्यादा लंबी उड़ान भर सकते हैं। उड़ान के समय इनका अधिकतम वजन 77 टन हो सकता है जिससे लंबी दूरी के क्षेत्रीय मार्गों के लिए ये उपयुक्त हैं। इस विमान में 164 सीट हैं — आठ बिजनेस श्रेणी में, 24 प्रीमियम इकोनॉमी श्रेणी में और 132 इकोनॉमी श्रेणी में। सीटों के साथ बिजली के एसी आउटलेट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और मोबाइल, टैबलेट आदि के लिए होल्डर लगे हैं। विस्तारा ने नौ जनवरी 2015 को घरेलू मार्गों पर सेवा शुरू की थी। अगस्त 2019 में इसने अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानें शुरू की।

Related Articles

Back to top button