बेंगलुरु एयरपोर्ट पर बम की अफवाह से अफरातफरी

बेंगलुरु : बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार तड़के सुरक्षा तंत्र में बम होने की अफवाह के बाद हड़कंप मच गया. पुलिस के मुताबिक, हवाईअड्डा पुलिस नियंत्रण कक्ष को सुबह करीब 3.45 बजे एक कॉल आया. जिसके तुरंत बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीमा सुरक्षा बल, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाइड ने सघन सर्च ऑपरेशन चलाया. लगभग साढ़े तीन घंटे की तलाशी के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने इस निष्कर्ष पर पहुंचे की बम की सूचना फर्जी थी.

हालांकि अधिकारी ने कहा कि अभी भी फोन पर मिली जानकारी पर काम कर रहे हैं लेकिन ऐसा लगता है कि यह एक फर्जी कॉल थी. फिलहाल पुलिस फोन करने वाले व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रही है. इसी बीच हमने एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी है.

Related Articles

Back to top button