Mumbai Ice-Cream Fraud Case: महिला ने ऑनलाइन मंगवाई आइसक्रीम, उस कोन में अंदर जो मिला देख उड़ गए होश
Mumbai Ice-Cream Fraud Case: Mumbai से एक मामला सामने आया हैं जिसमे मुंबई की एक महिला डॉक्टर ने ऑनलाइन Ice Cream order किया था. लेकिन उसके अंदर जो मिला, उसे देखकर महिला के दंग रह गई.
दरअसल, ये मामला मुंबई के मलाड इलाके का है. रिपोर्ट के मुताबिक उस महिला ने दावा किया कि उन्होंने एक फेमस आइसक्रीम ब्रांड से ऑर्डर किया था. ऑर्डर मिलने के बाद उन्होंने आधी से ज्यादा आइसक्रीम खा भी ली थी, तब उन्हे लगा कि अंदर कुछ गड़बड़ है. महिला ने बताया कि उन्हें आइसक्रीम कोन के अंदर इंसान की एक कटी हुई उंगली मिली. इसे देख वो आश्चर्य में रह गई और तुरंत ही उन्होंने पुलिस स्टेशन पहुंचकर इसके बारे में सूचना दी. आइसक्रीम के अंदर मिली उंगली की लंबाई करीब 2 सेमी बताई गई. ये आइसक्रीम उनकी बहन ने ऑनलाइन ऑर्डर की थी.
पुलिस ने उस के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आइसक्रीम कोन को जांच के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने आइसक्रीम से मिली इंसानी उंगली को FSL (F) में भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच भी कर रही है.
Mumbai Ice-Cream Fraud Case: ALSO READ-Vanaras- वाराणसी में 10 फीट नीचे आया गंगा का जलस्तर
मलाड पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि मुंबई के मलाड इलाके में ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम कोन में महिला को इंसानी उंगली का टुकड़ा मिला. जिसके बाद महिला पुलिस स्टेशन पहुंची. हमने आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर आइसक्रीम को जांच के लिए भेज दिया है. आइसक्रीम में मिले मानव अंग को FSL (फोरेंसिक) के पास भेज दिया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक जिस जगह पर आइसक्रीम बनाई और पैक की गई, उसकी भी तलाशी ली जा रही है.