Vanaras- वाराणसी में 10 फीट नीचे आया गंगा का जलस्तर
Vanaras- वाराणसी में 16 जून को गंगा दशहरा यानी कि गंगा के अवतरण का दिन है। शिव की नगरी, काशी में इस फेस्टिवल की सबसे ज्यादा अहमियत है। लेकिन, इस बार की भीषण गर्मी से गंगा की सेहत काफी खराब है। पिछले साल जून के मुकाबले इस बार गंगा एक मंजिल नीचे चली गईं हैं। गंगा का जलस्तर सिर्फ 57 मीटर है। सबसे बड़ी समस्या ये है कि गंगा के घाट सैंड कोस्ट में तब्दील होते जा रहे हैं। यानी कि पक्के घाटों पर रेत का टीला जमा होने लगा है। पहली बार देखने को मिला है कि गंगा के बसावट वाले इलाके में घाटों पर बालू और गाद जम रहा है।गंगा के करीब 40 से ज्यादा घाटों पर ये कंडीशन बन गई है।
Vanaras- also read-History Of 14 June: इतिहास के पन्नों में 14 जून, वो पल… जब पड़ी भारत के बंटवारे की नींव
सिंधिया घाट, सक्का घाट, ललिता घाट से लेकर दशाश्वमेध घाट और पांडेय घाट से लेकर शिवाला तक रेत-गाद पहुंच गया है। अस्सी घाट तो पहले ही बालू-मिट्टी में समा चुका है। सबसे ज्यादा बालू और मिट्टी दशाश्वमेध घाट पर जमा है। यहां पर आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु तो घाटों की सीढ़ियाें से उतरकर पहले बालू-मिट्टी पर खड़े होकर तस्वीरें लेते हैं। बोटिंग करने वाले भी रेत से होकर नावों पर चढ़ते हैं। दशाश्वमेध घाट के सामने हरियाली से डेढ़ किलोमीटर चौड़ा रेत बन गया है। गाय घाट से राजघाट के बीच में 2 किलोमीटर चौड़ा रेत उभर गया है। घाट के सामने गंगा के बीच में लंबे-लंबे रेत निकल आए हैं।