IND Vs ENG: कप्तान कोहली ने दिए संकेत, बतौर ऑलराउंडर Playing 11 में जगह बना सकता है यह खिलाड़ी
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. टीम इंडिया पहले टेस्ट में शार्दुल ठाकुर को बतौर ऑलराउंडर मौका दे सकती है. कप्तान विराट कोहली ने शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग 11 में जगह देने के संकेत दिए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में शार्दुल ठाकुर ने बल्ले और गेंद से अहम योगदान दिया था. शार्दुल ठाकुर ने ना सिर्फ सात विकेट लिए बल्कि 67 रन बनाकर टीम इंडिया को ऐतिहासिल जीत दिलाई. भारत को हार्दिक पांड्या की कमी खल रही है जो अभी टेस्ट मैचों में गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं हैं. पांड्या सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा रहे हैं.
कोहली ने कहा, ”शार्दुल ठाकुर निश्चित तौर पर एक विकल्प हैं. शार्दुल गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल करने वाले खिलाड़ी हैं. ब्रिस्बेन जैसे प्रदर्शनों के साथ आत्मविश्वास लाता है. उसके जैसे किसी भी खिलाड़ी से टेस्ट टीम को बहुत अच्छा बैलेंस मिलता है.”
शार्दुल ठाकुर हैं अच्छा विकल्प
कोहली ने कहा कि पांड्या और ठाकुर जैसे बल्लेबाज जो गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं, टीम को जीत दिलाने में काफी मदद करते हैं. भारत के कप्तान ने कहा, “हार्दिक ने अतीत में हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. अभी वह वापस पटरी पर आ रहा है. लेकिन हां, इस प्रकार के क्रिकेटर निश्चित रूप से टीम की बड़े पैमाने पर मदद करते हैं. शार्दुल हमारे लिए एक बड़ी संभावना है.”
भारत के पास इंग्लैंड की तरह तेज गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर नहीं हैं. भारत को इस बात का खामियाजा न्यूजीलैंड के खिलाफ जून में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी भुगतना पड़ा. ठाकुर, जो गेंद को हवा में अच्छी तरह से स्विंग करवाते हैं, इंग्लैंड में एक आसान सीम गेंदबाजी विकल्प भी प्रदान करते हैं.