फतेहपुर: प्रभारी मंत्री ने कहा- साढ़े चार साल में योगी सरकार ने किया ऐतिहासिक विकास
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में साढ़े चार साल के शासनकाल में जो ऐतिहासिक विकास हुआ है वह पिछले 25 वर्षों में नहीं हुआ था यह बात बिंदकी कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने के बाद आयोजित एक कार्यक्रम में फतेहपुर जनपद के प्रभारी मंत्री तथा आबकारी मद्य निषेध मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा। उन्होंने कहा यहां जो ऑक्सीजन प्लांट लगा है उसने सरकार का पैसा नहीं लगा बल्कि ऑक्सीजन प्लांट में आबकारी विभाग के उद्यमियों का पैसा लगा है।
उन्होंने कहा कि उद्यमी लोग देश की सेवा में लगे रहते हैं। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं गरीबों को गैस मिल रही है सभी को विद्युत कनेक्शन दिए गए घर-घर बिजली पहुंची है। उन्होंने कहा कि लोगों को 16, 17 से लेकर 18 घंटे तक की विद्युत आपूर्ति मिल रही है।
उन्होंने पिछली समाजवादी पार्टी की सरकार की ओर इशारा करते हुए बिना पार्टी का नाम लिए हुए कहा कि इसके पहले जो सरकार थी उसमें केवल 5 वीआईपी जिलों में ही ज्यादातर बिजली दी जाती थी बाकी जिलों को केवल नाम मात्र की बिजली दी जाती थी लेकिन भाजपा की सरकार ने सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ बीजेपी सरकार ने बिना भेदभाव किए सभी को बराबर बिजली मुहैया कराई है। भाजपा की सरकर उसी के आधार पर काम कर रही है।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि फतेहपुर जनपद में बिंदकी कस्बे के अलावा खागा, हथगांव, फतेहपुर में ऑक्सीजन प्लांट लग चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार का पूरा प्रयास है कि सांस के अभाव में किसी के प्राण न जाने पाए आज फतेहपुर जनपद में इतनी आक्सीजन बन रही है कि फतेहपुर जनपद ही नहीं आसपास के जनपद में भी ऑक्सिजन सप्लाई की जा सकती है जिस समय कोरोना काल चल रहा था उस समय भी जनपद में ही नहीं अपितु आसपास के जनपदों में भी ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई थी।