पंजाबी बाग में वृक्षारोपण करते नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह व ऐराॅन ऐजुकेशन वेल्फेयर सोसायटी के पदाधिकारी
सहारनपुर(अनीस)मेयर संजीव वालिया, नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह और आईटीसी अधिकारियों ने ब्रहस्पतिवार को स्टेडियम गेट के निकट वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर आईटीसी ने एक हजार ट्री गार्ड तथा श्री साईं समिति ने तीन सौ वृक्ष नगर निगम को भेंट किए। मेयर व नगरायुक्त ने सभी औद्योगिक, शैक्षिक, व्यापारिक व सामाजिक संस्थाओं से सहारनपुर को कार्बन न्यूट्रल बनाने के लिए वृक्षारोपण अभियान में भागेदारी करने का आह्वान किया। इसके अतिरिक्त नगरायुक्त ने पंजाबी बाग में ऐराॅन ऐजुकेशन वेल्फेयर सोसायटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के तहत भी कदम, नीम व गुलमोहर आदि के वृक्षों का रोपण किया।
नगर निगम द्वारा सहारनपुर को कार्बन न्यूट्रल बनाने के लिए चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान में आईटीसी ने सहयोग का हाथ बढ़ाते हुए ब्रहस्पतिवार को एक हजार ट्री गार्ड नगर निगम को भेंट किये। इस अवसर पर निगम के ब्रांच इंजीनियर बालकृष्ण अरोड़ा,चीफ सिक्योरिटी आॅफिसर राॅनी, सुनहरा कल के प्रमीश कुमार, मयंक पांडेय, शादाब खां, मनीष मल्होत्रा, सुनील वैश्य, महदुल इस्लाम, दीपा, रविता, प्रीति ,मेघा, सरला व पारुल आदि मौजूद रहे। मेयर व नगरायुक्त ने आईटीसी अधिकारियों के साथ स्टेडियम गेट के निकट वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने निगम के वृक्षारोपण अभियान में सहयोग के लिए आईटीसी का आभार जताते हुए अन्य औद्योगिक संस्थानों व सामाजिक, शैक्षिक संस्थाओं से भी वृक्षारोपण अभियान में भागेदारी और सहयोग का आह्वान किया। मेयर संजीव वालिया ने कहा कि इंसानी जिंदगी का सुरक्षा कवच वृक्ष हैं, जीवन बचाना है तो हर आदमी को अपने आस पास व घर पर वृक्ष लगाने होंगे। इसके अतिरिक्त श्री सांई परिवार समिति के अध्यक्ष सौरभ बब्बर ने भी नगर निगम के वृक्षारोपण अभियान में सहयोगात्मक भागेदारी करते हुए निगम को तीन सौ वृक्ष भेंट किए।
नगर निगम द्वारा सहारनपुर को कार्बन न्यूट्रल बनाने के लिए चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान में आईटीसी ने सहयोग का हाथ बढ़ाते हुए ब्रहस्पतिवार को एक हजार ट्री गार्ड नगर निगम को भेंट किये। इस अवसर पर निगम के ब्रांच इंजीनियर बालकृष्ण अरोड़ा,चीफ सिक्योरिटी आॅफिसर राॅनी, सुनहरा कल के प्रमीश कुमार, मयंक पांडेय, शादाब खां, मनीष मल्होत्रा, सुनील वैश्य, महदुल इस्लाम, दीपा, रविता, प्रीति ,मेघा, सरला व पारुल आदि मौजूद रहे। मेयर व नगरायुक्त ने आईटीसी अधिकारियों के साथ स्टेडियम गेट के निकट वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने निगम के वृक्षारोपण अभियान में सहयोग के लिए आईटीसी का आभार जताते हुए अन्य औद्योगिक संस्थानों व सामाजिक, शैक्षिक संस्थाओं से भी वृक्षारोपण अभियान में भागेदारी और सहयोग का आह्वान किया। मेयर संजीव वालिया ने कहा कि इंसानी जिंदगी का सुरक्षा कवच वृक्ष हैं, जीवन बचाना है तो हर आदमी को अपने आस पास व घर पर वृक्ष लगाने होंगे। इसके अतिरिक्त श्री सांई परिवार समिति के अध्यक्ष सौरभ बब्बर ने भी नगर निगम के वृक्षारोपण अभियान में सहयोगात्मक भागेदारी करते हुए निगम को तीन सौ वृक्ष भेंट किए।
पंजाबी बाग स्थित ऐरोन ऐजुकेशन वेल्फेयर सोसायटी ने अपना ग्यारहवाँ स्थापना दिवस पर्यावरण को समर्पित करते हुए आस पास क्षेत्र में नगर निगम के सहयोग से वृक्षारोपण किया। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह, पार्षद प्रतिनिधि दिग्विजय चैहान, सुषमा बजाज, डाॅ. वीरेन्द्र आज़म, सोसायटी के संस्थापक अश्विनी टेरेंस, अध्यक्ष रश्मि टेरेंस व सचिव खेमचंद सैनी के अलावा राहुल गुणदेव, गगनदीप, जसपाल भट्टी, जाॅनी वर्मा, वीरेन्द्र मान, शशांक जैमिनी, आयुष जैन, गीता चैहान, नीलू खां, निधि राणा आदि मौजूद रहे।