अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस लीबिया पर पेरिस सम्मेलन में लेंगी हिस्सा

वाशिंगटन। अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस फ्रांस में 11 नवंबर को होने वाली चौथी पेरिस शांति संगोष्ठी में भाषण देंगी तथा अगले दिन लीबिया पर पेरिस सम्मेलन में हिस्सा लेंगी। व्हाइट हाउस ने यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी है। उप राष्ट्रपति की प्रवक्ता सिमोन सैंडर्स ने कहा, “उपराष्ट्रपति 11 नवंबर को चौथी वार्षिक पेरिस शांति संगोष्ठी में भाग लेंगी और भाषण देंगी। वह 12 नवंबर को लीबिया पर पेरिस सम्मेलन में भी भाग लेंगी।”

इस यात्रा के दौरान सुश्री हैरिस फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी मुलाकात करेंगी। उन्होंने कहा कि वे वैश्विक शांति और सुरक्षा के लिए अटलांटिक पार संबंधों के महत्व पर चर्चा करेंगी तथा कोविड ​​​​-19 के उत्पन्न वैश्विक चुनौतियों, जलवायु संकट और हिंद- प्रशांत जैसे मुद्दों पर हमारी साझेदारी के महत्व को रेखांकित करेंगी।

Related Articles

Back to top button