कोरोना के गिरफ्त में लखनऊ
रिकॉर्ड +300 संक्रमित मिले
कोरोना वाइरस ने लखनऊ को पूरी तरह अपने गिरफ़्त में ले लिया है ये कहना अब ग़लत नहीं होगा, आज लखनऊ में 310 नए कोरोना मरीज़ मिले, ये लगातार पाँचवा दिन है जब लखनऊ में 300+ कोरोना मरीज़ मिले है।
ये सभी मरीज़ इन इलाक़ों से है –इन्दिरनगर31,डार्लींगंज-1,KGMU-6,फैजाबाद रोड-5,मलिहाबाद-10,अशोक नगर-3,पारा-5,राजेन्द्रनगर-2,गोमतीनगर-24,
राजाराम मोहन राय मार्ग-1,जानकीपुरम-14,राजाजीपुरम-10,कैण्ट-17,महानगर-9,
सरोजनीनगर-23,गौतमपल्ली-5,कैण्ट रोड-3,तेलीबाग-1,कुर्सी रोड-5,कैसरबाग-2,हजरतगंज-1,रकाबगंज-19आलमबाग-14,चौक- 7,कानपुर रोड-3,लालबाग-8,अलीगंज-4,रायबरेली रोड-7,चारबाग-8,निशातगंज-4,आशियाना – 47,
आज सार्वधिक मामले आशियाना से आए , कोरोना की कड़ी तोड़ने के लिए DM लखनऊ ने पूरे आशियाना को ही containment Zone घोषित कर रखा है परंतु फिर भी जिस रफ़्तार से कोरोना आशियाना में अपने पैर पसार रहा है यह बहुत ख़तरनाक है .