मां-बेटी की लाश के ऊपर 4 महीने से सो रहा था जालिम शमशाद
प्रेमिका और उसकी नौ साल की बेटी को प्रेम जाल में फंसाकर बेरहमी से की हत्या
लव जिहाद के एक सनसनीखेज मामले में प्रेम जाल में फंसाकर प्रेमिका और उसकी नौ साल की बेटी की बेरहमी से हत्या करने और उनके शव अपने घर पर ही गाड़ देने के आरोपित शमशाद को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया है। बुधवार की शाम को वह पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था। गुरुवार की सुबह पुलिस से मुठभेड़ के दौरान आरोपित शमशाद घायल हो गया।
गाजियाबाद के लोनी निवासी प्रिया का तलाक हो चुका था। वह अपनी 10 साल की बेटी की साथ रहती थी। पांच साल पहले अचानक उसकी जिंदगी में एक युवक आया जिसने अपना नाम अमित गुर्जर बताया।
अमित ने प्रिया को प्रेम जाल में फंसाया। बातें-मुलाकातें बढ़ीं और अमित प्रिया के साथ लिव-इन में रहने लगा। करीब चार महीने पहले 28 मार्च 2020 को सबकुछ खत्म हो गया। प्रिया को पता चला कि जिसे वह अमित समझती है वह दरअसल शमशाद है, झूठ की बुनियाद पर खड़े इस रिश्ते की हकीकत सामने आते ही शमशाद ने प्रिया और उसकी 10 साल की मासूम बेटी को खौफनाक मौत दे दी।
शमशाद ने अपनी असलियत सामने आने पर प्रिया और उसकी दस साल की मासूम बेटी का कत्ल कर दिया। इसके बाद उसने लाश को ठिकाने लगाने के लिए बेडरूम में ही गड्ढा खोदा और वहीं पर मां-बेटी की लाशों दफना दिया। यही नहीं, लाश गल जाए इसके लिए उसने लाशों पर नमक भी डाला। इसके बाद बड़े ही शातिर तरीके से गड्ढे को भरा और उसपर फर्श भी बनवा दी। पिछले करीब चार महीने से शमशाद इसी कमरे में मां-बेटी की लाशों पर सोता रहा।
पुलिस ने गहनता से जांच करते हुए बुधवार को आरोपी शमशाद के घर की खुदाई करवाई, जहां कमरे में गड्ढा करके दफनाए गए प्रिया और उसकी बेटी कशिश के कंकाल बरामद हुए। दोनों कंकाल फॉरेंसिक टीम ने जांच के लिए भेज दिए हैं।