16 दिसंबर को राहुल गांधी की देहरादून में रैली, पूर्व सैनिकों का करेंगे सम्मान

देहरादून16 दिसंबर को देहरादून परेड ग्राउंड में राहुल गांधी की रैली होने जा रही है. इसकी जानकारी कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव बल्लभ प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने दी. उन्होंने कहा 16 दिसंबर एक ऐतिहासिक घटनाक्रम का दिन है. इंदिरा गांधी और जनरल सैम मानेकशॉ के नेतृत्व में पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए थे और बांग्लादेश का निर्माण हुआ था. इसी स्वर्ण जयंती पर कल राहुल गांधी उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. उन्होंने कहा बांग्लादेश में जो ऐतिहासिक जीत हासिल हुई थी और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जो राजनीतिक इच्छाशक्ति का प्रदर्शन किया था, उसी कड़ी में कल राहुल गांधी पूर्व सैनिकों और रणबांकुरों का सम्मान करेंगे. इसके साथ ही वो प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई पर भी बात करेंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि कल राहुल गांधी का देहरादून दौरा  है. कांग्रेस बीते 2 महीने से प्रियदर्शिनी शौर्य सम्मान कार्यक्रम  के तहत पूर्व सैनिकों को सम्मानित कर रही थी. शौर्य सम्मान के तहत 100 से अधिक स्थानों पर कांग्रेस ने करीब 10,000 पूर्व सैनिकों और रणबांकुरों का सम्मान किया.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा 16 दिसंबर एक ऐतिहासिक घटनाक्रम का दिन है, जो पहले कभी नहीं हुआ और ना आगे होगा. उन्होंने कहा इंदिरा गांधी और जनरल मानेकशॉ के नेतृत्व में पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए थे और बांग्लादेश का निर्माण हुआ था. इसी स्वर्ण जयंती पर कल राहुल गांधी उत्तराखंड आ रहे हैं. उन्होंने कहा राज्य बहुत ही छोटा है, लेकिन यह राज्य सैनिक प्रदेश के रूप में अपना अलग स्थान रखता है. इसलिए राहुल गांधी ने भी यहां की सरजमीं को चुना है. यहां के सैनिकों ने अपने अदम्य साहस का परिचय दिया है. राहुल गांधी यहां आ रहे हैं

Related Articles

Back to top button