Uttarakhand News-चार मई को इस समय खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट
Uttarakhand News-प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का शुभारंभ इस बार 30 अप्रैल को होगा। धार्मिक परंपरा के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से यात्रा का आगाज होता है। वहीं, आज वसंत पंचमी के पावन पर्व पर टिहरी के नरेंद्रनगर राज दरबार में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित हुई। बदरीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष चार मई को सुबह छह बजे श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख, महाशिवरात्रि के दिन घोषित की जाती है. साल 2025 में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख़ 26 फ़रवरी को घोषित की जाएगी