फर्रुखाबाद : मोहम्मदाबाद में दारोगा व कमालगंज थाने के फॉलोवर सहित 8 पॉजिटिव
मंगलवार को सुबह जनपद में आठ और कोरोना पॉजिटिव निकले है जिसमे कोतवाली मोहम्मदाबाद के दारोगा और कमालगंज थाने का पुलिस कर्मी शामिल है
मिली जानकारी के मुताबिक विकास खंड बढपुर के ग्राम कोलासोता पिथनापुर निवासी 35 वर्षीय पुरुष कमालगंज के मोहल्ला शांतिनगर निवासी 22 वर्षीय युवक आजाद नगर निवासी 29 वर्षीय युवक थाना कमालगंज थाने के फॉलोवर ओमप्रकाश कोतवाली मोहम्मदाबाद के दरोगा 58 वर्षीय रामशरण शहर कोतवाली के सोताबहादुरपुर निवासी 65 वर्षीय वृद्ध मोहम्दाबाद विकास खंड के गाँव सिरोली निवासी 35 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव निकले है|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह नें मनोज कुमार पत्रकार न्यूज को बताया कि मंगलवार को 3 कमालगंज 2 मोहम्मदाबाद 3 फर्रुखाबाद क्षेत्र में पॉजिटिव निकले है कुल 8 पॉजिटिव आये है जिससे संख्या अब 438 हो गयी है अब तक एक दर्जन की मौत हो गयी है 312 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है सक्रिय मरीज 114 हैं