ऊँचाहार : सहायक कुलसचिव पद पर चयनित का किया सम्मान
ऊँचाहार निवासी कृष्णपाल मौर्य की सुपुत्री सुश्री अंजलि मौर्या का चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित उत्तरप्रदेश विश्वविद्यालय कुल सचिव परीक्षा में सहायक कुल सचिव पद पर हुआ है। इस उपलब्धि पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा रायबरेली के जिलाध्यक्ष अभिलाष चन्द्र कौशल ने हर्ष व्यक्त करते हुए अंजलि मौर्या को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। अभिलाष चन्द्र कौशल ने कहा कि इस परिणाम से क्षेत्र के प्रतिभागियों में उत्साह बढ़ेगा। डॉ विंध्यवासिनी प्रसाद त्रिपाठी, प्रधानाचार्य सरस्वती इंटर कॉलेज एनटीपीसी द्वारा भी अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य जी ने कहा कि अंजली मौर्या ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी काॅलेज में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया था, विद्यालय परिवार अंजलि के उज्जवल भविष्य की कामना करता है। इस अवसर पर शशि भूषण तिवारी, ओम प्रकाश पाण्डेय, दुर्गेश चन्द्र पाण्डेय, संतोष सिंह, राजू यादव, बलदाऊ, अजय यादव, आशुतोष मौर्य परिवार सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।