कुमकुम भाग्य ऐक्ट्रेस शिखा सिंह बेटी को पंप करके दे रहीं ब्रेस्ट मिल्क
कुमकुम भाग्य ऐक्ट्रेस शिखा सिंह कोरोना पॉजिटिव हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। साथ ही बताया है कि वह किस तरह से स्ट्रगल कर रही हैं। उन्होंने अपने फिजिकल सिंपटम्स की जानकारी दी है और बताया है कि बच्ची से दूर हैं और उसे पंप करके दूध देना पड़ रहा है। उनके डॉक्टर ने बताया है कि इससे बच्ची को ऐंटीबॉडीज मिलेंगी। शिखा ने बताया है कि उन्हें सबसे ज्यादा इसी बात का डर था कि इससे उनकी बेटी पर कैसा असर पड़ेगा और अभी भी वह डरी हुई हैं। उन्होंने बताया कि बेटी को गोद में लेने के लिए तरस रही हैं।शिखा ने सोशल मीडिया पर लिखा है, कोविड पॉजिटिव। कोविड फैलने पर मुझे सबसे ज्यादा जिस चीज का डर था कि इसका अलायना पर कैसा असर होगा, मैं तब भी डरी थी, मैं अब भी डरी थी। मैं कोविड पॉजिटिव हूं लेकिन शुक्र है कि घर पर सभी लोग नेगेटिव हैं और जैसे ही मुझे बुखार महसूस हुआ मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया।36 घंटे हो गए और मैं अपनी बेटी से न तो मिली हूं न उसे देखा है। उसे गोद में लेने, उसकी महक लेने और उसके साथ होने के लिए मेरा दिल तड़प रहा है। लेकिन उसकी भलाई के लिए मुझे अपने इमोशंस कंट्रोल करने होंगे और मैं करूंगी।शिखा ने अपने स्ट्रगल्स बताए। उन्होंने लिखा, जाहिर सी बात है कि शरीर दर्द, सिरदर्द, बुखार, खांसी सारे एक तरफ सबसे बड़ा संघर्ष उसे ब्रेस्टफीडिंग कराना है। वह सोते वक्त वह कंफर्ट मिस करती है। मैं अपना मिल्क पंप करके उसे दे रही हूं क्योंकि मेरे डॉक्टर ने बताया है कि मेरे मिल्क में उसके लिए ऐंटीबॉडी होंगी (कोविड नहीं होगा)।शिखा ने लिखा है कि एक परिवार के तौर पर हम सबके लिए यह बहुत कठिन समय है। मैं ईश्वर की शुक्रगुजार हूं कि हम सब साथ लड़ रहे हैं और अलायना सेफ है। मेरे लिए ये मेंटल फाइट ज्यादा है।