मध्य प्रदेश : मास्क पहनने पर ही मिलेगा पेट्रोल-डीजल
मध्य प्रदेश में तीसरी लहर की आहट पर एकबार फिर सरकार सख्त हो गई है। पेट्रोल पंपों पर अब जो भी गाड़ियों में पेट्रोल या डीजल भराने जाएगा, उसे मास्क पहनना जरूरी रहेगा। इसके बिना किसी भी वाहन चालक को पेट्रोल या डीजल नहीं दिया जाएगा। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में 1320 नए कोरोना मरीज आए हैं। इनके अलावा अब 3780 एक्टिव केस हैं। पुलिस के जवान भी कोरोना संक्रमित हुए हैं जिनमें छह ग्वालियर व एक दतिया में है। कुल 13 पुलिस जवान संक्रमित हैं। गौरतलब है कि इंदौर में 24 घंटे में 584 नए केस आए हैं जिन्हें मिलाकर अभी एक्टिव केस 1716 मरीजों का उपचार चल रहा है। इसी तरह भोपाल में 24 घंटे में 246 नए केस आए हैं और 632 कोरोना एक्टिव यहां हैं। गृह मंत्री मिश्रा ने कहा है कि सभी पेट्रोल पंपों को सूचना दी जा रही है कि वे बिना मास्क के पेट्रोल या डीजल नहीं दें। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा। मास्क नहीं लगाने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल और डीजल नहीं दिया जाएगा। इसके साथ मास्क नहीं लगाने पर सख्ती से जुर्माना वसूला जाएगा।