आज और कल पड़ेगी कड़ाके की ठंड
नई दिल्ली । दिल्ली में सोमवार को छाए रहेंगे आंशिक रूप से बादल, सुबह हो सकता है मध्यम श्रेणी का कोहरा, कहीं कहीं बन सकती ठंडे दिन वाली स्थिति, अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 16 और आठ डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना। उत्तराखंड में खिली धूप से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ मौसम साफ रहेगा। पहाड़ों में पाले और मैदानी क्षेत्रों में कोहरे की समस्या बनी रहेगी। हिमाचल प्रदेश में सोमवार को मौसम में बदलाव आएगा। ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में हिमपात व मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना। मौसम विभाग के अनुसार 19 से 22 जनवरी तक प्रदेश में भारी हिमपात व बारिश की संभावना। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों (सोमवार और मंगलवार) के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है। इसके अलावा सोमवार को दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में रात और सुबह के समय घने से बेहद घना कोहरा छा सकता है।