प्रयागराज के 283 अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित
प्रयागराज । यूपी विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस संकल्पित है। इसके लिए लगातार तैयारी भी की जा रही है। प्रयागराज में पांचवें चरण में चुनाव होगा। इसके लिए अब तक जिले में 283 अति संवेदनशील मतदान केंद्र चिह्नित कर लिए गए हैं। यहां अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी। अति संवेदनशील केंद्रों को चिह्नित करने का काम आगे भी जारी रहेगा, ऐसे में इनकी संख्या अभी और भी बढ़ सकती है।प्रयागराज में एक सप्ताह के अंदर सभी लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए जाएंगे। हालांकि जिन लोगों को अपना शस्त्र जमा नहीं करवाना है, उन्हें निर्वाचन अधिकारी और एसएसपी के पास कारण सहित आवेदन देना होगा। इस पर विचार करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
प्रयागराज के संगम सभागार में जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) संजय खत्री और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय कुमार की अध्यक्षता में विधान सभा चुनाव 2022 को लेकर बैठक की गई। इस बैठक में सभी एडिशनल एसपी, सीओ, एसडीएम समेत अन्य अधिकारी रहे। जिले के सभी थानाध्यक्ष भी बैठक में वर्चुअल जुड़े रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी व एसएसपी ने अब तक की गई तैयारी की समीक्षा करते हुए सभी केंद्रों को निरीक्षण करने और जरूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिया। एसएसपी ने बताया कि अब तक जिले के 283 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील चिह्नित हुए हैं। उन्होंने बताया कि चिह्नित किए गए अति संवेदनीश केंद्रों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती होगी और वेब कास्टिंग के जरिए भी मानीटरिंग की जाएगी ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न होने पाए। जनपद में कुल 2236 मतदान केंद्र हैं, जिसमें 283 अति संवेदनशील के रूप में चिह्नित कर व्यवस्था की जा रही है।