केरल के कोझिकोड में बड़ा विमान हादसा, प्‍लेन के दो टुकड़े, दोनों पायलट की मौत, 14 की मौत, 170 घायल

केरल के कोझिकोड में बड़ा विमान हादसा हो गया है। यहां एअर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया। हादसा इतना भीषण था कि आगे से प्‍लेन दो टुकड़ों में बंट गया है। इस हादसे में दोनों पायलट की मौत हो गई है। घटना शाम 7.45 बजे करीपुर हवाई अड्डे पर हुई। यह विमान दुबई से आ रहा था और इसमें 191 यात्री सवार थे। हादसे में विमान का अगला पहिया क्षतिग्रस्‍त हो गया है। विमान (Air India flight, IX-1344) दुबई से कोझीकोड आ रहा था। भारी बारिश के चलते लैंडिंग के दौरान विमान रनवे पर नियंत्रण खो बैठा जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। राहत और बचाव के लिए टीमें पहुंच गई हैं। फायर ब्रिगेड और ऐम्बुलेंस की गाड़ियां भी मौके पर मौजूद हैं। विमान ने दुबई से शाम के 4 बजकर 45 मिनट पर उड़ान भरी थी। शाम को 7 बजकर 45 मिनट पर लैंडिंग के दौरान प्लेन रनवे से फ‍िसल गया। घायलों और मृतकों की संख्या के बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। डीजीसीए ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

पीएम मोदी ने केरल सीएम से की बात

इस दुर्घटना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने केरल के सीएम पिनाराई विजयन से फोन पर बात की। सीएम ने पीएम को बताया कि कोझीकोड और मलप्पुरम जिला कलेक्टरों और आईजी अशोक यादव सहित अधिकारियों की एक टीम हवाई अड्डे पर पहुंची है और बचाव अभियान में जुटी हुई है।

Helpline Numbers हेल्पलाइन नंबर जारी

हादसे में घायल लोगों के परिजनों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। दुबई स्थित भारत के महावाणिज्य दूतावास ने बताया कि विमान में सवार लोगों के परिजन 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 फोन नंबरों पर संपर्क करके विस्‍तृत जानकारी ले सकते हैं।

Related Articles

Back to top button