NEWS DELHI- अमित शाह राज्यसभा में आतंकवाद,नक्सलवाद पर बोले

NEWS DELHI- बजट सत्र के 8 वे दिन गृह मंत्री ने गृह मंत्रालय के  काम काज की चर्चा के दौरान कहा कुछ उपयोगी सुझाव आए है और कुछ राजनितिक टिप्पणी भी कि गयी है साथ ही कहा है कि सभी सवालो का जवाब संविधानिक शब्दो में जवाब देने का प्रयास करूंगा।

गृह मंत्री ने कहा पिछले 10 साल में बहुत कुछ बदला है,जहाँ पूर्वोत्तर में आतंकवाद और नक्कसलवाद चरम पर था जो पिछली सरकार से विरासत में मिला था।

गृह मंत्री ने कहा अकेले जम्मू कश्मीर में 70 फीसदी की आतंकवाद से मौत में कमी आयी हैं। जहाँ जम्मू कश्मीर में सिनेमाघर नही खुलते थे वही आज चल रहें है।

Read Also-Kaushambi News-मेडिकल हॉस्पिटल में अग्निशमन संयंत्रों का प्राचार्य ने लिया डेमो

सफल चुनाव हुआ एक भी गोली नही चली और जी-20 की बैठक में दुनिया भर से लोग आए।

अमित शाह ने बिना कांग्रेस और राहुल गाँधी का नाम लिए कई निशाने साधे।

Related Articles

Back to top button