लखनऊ में दूसरे दिन भी रिकॉर्ड 707 कोरोना मरीज, छह की मौत
उत्तर प्रदेश में कोरोना का प्रकोप जारी है। राजधानी लखनऊ में दूसरे दिन भी कोरोना के रिकॉर्ड केस दर्ज किए गए। शुक्रवार को 707 मरीज नए पाए गए। वहीं, छह की मौत भी हो गई। जिसमें पांच शहर निवासी थे। इससे पहले राजधानी में गुरुवार को सर्वाधिक एक दिन में 664 मरीज पाए गए। वहीं, शुक्रवार को 707 मरीजों में कोरोना निकला। यह 24 घंटे में अब तक के सर्वाधिक केस हैं। ऐसे में शहर में मरीजों की संख्या 11 हजार पार कर गई। वहीं, शहर में मृतकों की संख्या 140 गई है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने डेथ ऑडिट कर 13 मरीजों की मौत की पुष्टि की। सरकारी आंकड़ों में अब तक 138 की मौत की पुष्टि की गई। वहीं, 216 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।जिले में शुक्रवार देर रात को सीएमओ कार्यालय को प्राप्त हुई सैंपलों की जांच रिपोर्ट में जिला कुष्ठ अधिकारी कार्यालय के सुपरवाइजर सहित 90 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसमें मेले की सुरक्षा में लगा शहर कोतवाली का कांस्टेबल और तंबौर थाने का बुजुर्ग कर्मी भी शामिल है। वहीं पीएसी 11 बटालियन के कॉन्स्टेबल और पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में पूर्व में पॉजिटिव मिले तीन कांस्टेबल की पत्नियां भी कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। उनके साथ ही पीएसी 2 बटालियन का एक कांस्टेबल और लहरपुर ब्लाक कार्यालय का एक कर्मचारी भी कोरोना से संक्रमित मिला है। इस तरह शनिवार को सामने आए कोरोना के ताजा मामलों में 90 नए केस शामिल हैं।कोरोना वायरस का कहर आलमबाग में बरकरार है। यहां 27 लोग वायरस की चपेट में पाए गए हैं। अब तक इलाके में ढाई सौ से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इसके अलावा नाका में 14, कैंट में 6, रायबरेली रोड के 15, सुशांत गोल्फ सिटी के तीन, चिनहट के 10, गोसाईगंज के चार, आशियाना के 13, महानगर के 18, हजरतगंज में 18, गोसाईगंज में चार, आशियाना में 13, महानगर में 18, गोमती नगर विस्तार में 14, काकोरी में तीन, सरोजिनी नगर में 8, इंदिरा नगर में 13,तालकटोरा में 10, जानकीपुरम में पांच, ठाकुरगंज में 15, विकासनगर में सात, सहादतगंज में पांच, आलमबाग में पांच, कृष्णा नगर में 7, कैसरबाग में 10, बाजार खाला पांच व गोमती नगर 10 लोग संक्रमित मिले है।