उन्नाव घटना- कितना भी बड़ा आदमी हो कार्रवाई होगी : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

कानपुर । उन्नाव में दलित युवती की हत्या कर जमीन में दबा देने वाली घटना के पीछे कितना भी बड़ा आदमी क्यों ना हो, उस पर कार्रवाई होगी। यह बात शुक्रवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी के समर्थन में आयोजित सपा में कही। रतनलालन नगर स्थित गेस्ट में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि उन्नाव की घटना बहुत दुखद है। सपा नेता के बेटे ने युवती का अपहरण किया और उसकी हत्या कर शव दबा दिया है। उन्होंने सभा में सभी के साथ दो मिनट का मौन रखा और उसके बाद कहा कि इस घटना में न्याय मिलेगा। किसी की बेटी का दर्द मां ही समझ सकती है। उन्होंने कहा कि सपा का चाल, चरित्र और चेहरा बताते हैं कि वे इस तरह की घटनाएं करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पहले सपा नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी लेकिन अब कितना भी बड़ा आदमी इस घटना के पीछे हो, उस पर कार्रवाई होगी।अनुराग ठाकुर ने कहा कि सपा के पांच साल के गुंडा राज को योगी सरकार ने शांत किया। उन्होंने माफिया राज को माफ नहीं किया। प्रदेश में आज कोई नहीं चाहता कि फिर से माफिया राज आए। उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान ने बता दिया है कि अब भाजपा की लहर सुनामी बनकर आएगी। उन्होंने बताया कि महिलाओं को एक लाख रुपये की क्षमता का क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा। इसके साथ ही श्रमिकों को भी श्रमिक सम्मान के रूप में एक लाख रुपये का क्रेडिट कार्ड देंगे। इसके साथ ही हर परिवार से योगी सरकार एक सदस्य को नौकरी मिलेगी।मायावती और अखिलेश यादव की सरकार ने 21 चीनी मिलों को बेच दिया था। योगी सरकार चीनी मिलों को लगाएगी भी चल रही मिलों का आधुनिकीकरण भी करेगी। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी, पूर्व महापौर रवीन्द्र पाटनी, मंडल अध्यक्ष नीरज गुप्ता, महामंत्री संतोष सिंह, पूनम कपूर, विनोद शुक्ला आदि रहे।

Related Articles

Back to top button