रायबरेली : आए दिन नेटवर्किंग समस्या के कारण डिजिटल इंडिया मिशन फेल
शिवगढ(रायबरेली)!जहां एक ओर केंद्र सरकार देश को डिजिटल इंडिया बनाने का सपना देख रही है।वहीं दूसरी ओर विकास क्षेत्र शिवगढ में लगे हुए तमाम टावरों के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण आम जनमानस का हाल बेहाल है।मात्र कुछ पैसों के द्वारा अपनी जेब भरने को तैयार टावर कर्मचारी कभी-कभी लाइट चले जाने के बाद जनरेटर नहीं चालू करते हैं, परंतु कागजों पर तेल के खर्च की मात्रा को अंकित करा देते हैं ताकि उनका जेब खर्च आसानी से चल सके।परंतु उन्हें यह ध्यान नहीं रहता है कि उनकी लापरवाही के कारण फोन उपभोक्ताओं को आए दिन फोन नेटवर्किंग की समस्याओं से जूझना पड़ता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में कुछ ऐसे भी टावर हैं जो सिर्फ लाइट रहने पर ही चलते हैं लाइट ना रहने की दशा में वह सिर्फ कागजों पर ही चलते हैं धरातल पर नहीं इसी कारण आए दिन समस्याएं उत्पन्न होती रहती हैं।
पीड़ित उपभोक्ताओं की माने तो विकास क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों बैती,चितवनिया,बेडारू,कुम्भी,ढेकवा,पिपरी,जगदीशपुर,नेरथुआ,भवानीगढ,रामपुर खास व शिवगढ कस्बे में भी कुछ जगहों पर नेटवर्किंग की समस्या उत्पन्न हो रही है। खराब नेटवर्किंग का सबसे बड़ा असर बैंकिंग सेवाओं पर पड़ता है जहां पर बेहतर नेटवर्किंग ना होने के कारण लोगों को घंटों सर्वर की समस्या से जूझना पड़ता है।ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि दूरसंचार विभाग के कर्मचारियों की इस लापरवाही का अंजाम आखिर कब तक फोन उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ेगा और विभागीय अधिकारी कब तक इस समस्या को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करेंगे।