SC का आदेश, फीफा द्वारा AIFF का निलंबन हटवाएं, अंडर 17 विश्व कप का आयोजन सुनिश्चित करें
नई दिल्ली: देश की सर्वोच्च अदालत ने फीफा (FIFA) द्वारा एआईएफएफ (AIFF) का निलंबन किए जाने के मामले में आज सुनवाई की. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने भारत सरकार से कहा है कि वह फीफा द्वारा एआईएफएफ का निलंबन हटवाए और अंडर 17 विश्व कप का आयोजन सुनिश्चित करने के कदम उठाए.
बता दें, मंगलवार को भारत को करारा झटका देते हुए विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संचालन संस्था फीफा (The supreme governing body of world football FIFA) ने तीसरे पक्ष द्वारा गैर जरूरी दखल का हवाला देकर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) को निलंबित कर दिया था, जिसके कारण अक्टूबर में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप के मेजबानी अधिकार भी भारत से छिन गई थी. बता दें कि भारत को 11 से 30 अक्टूबर के बीच फीफा प्रतियोगिता की मेजबानी करनी थी. यह पिछले 85 साल के इतिहास में पहला अवसर था जब फीफा ने एआईएफएफ पर प्रतिबंध लगाया था.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 21 जुलाई को AIFF के चुनावों में तेजी लाने की जरूरत का समर्थन किया था और निर्देश दिया था कि CoA द्वारा प्रस्तावित संविधान के मसौदे में जिन आपत्तियों को प्राथमिकता दी गई है, उन पर तेजी से विचार किया जाएगा. शीर्ष अदालत ने 18 मई को AIFF के मामलों का प्रबंधन करने के लिए शीर्ष अदालत के पूर्व जज जस्टिस अनिल आर दवे की अध्यक्षता में प्रशासकों की तीन सदस्यीय समिति ( CoA) नियुक्त की थी और राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल के नेतृत्व वाली कार्यकारी समिति को बाहर कर दिया था.