सुल्तानपुर:कुड़वार में नेटवर्क व्यवस्था हुई धराशायी,4जी नेटवर्क के नाम पर लूट रहीं कम्पनियां
स्थानीय विकास खण्ड कुड़वार क्षेत्र के में 4जी नेटवर्क की हालत बद से बदतर होती जा रही है। कई बार सांसद और प्रमुख सचिव सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी नेटवर्क समस्या से निजात मिलती नहीं दिख रही है। कुड़वार के अलावा नजर डालें तो जनपद के तहसील, धनपतगंज,बल्दीराय जैसे कई क्षेत्रों में जिओ,वोडाफोन, एअरटेल,आइडिया सहित सरकारी उपक्रम बीएसएनल सिम में नेटवर्क नहीं रह रहा है।काल ड्राप की समस्यायों से जूझते कुड़वार के उपभोक्ताओं को यह कम्पनियां इन्टरनेट स्पीड के लोकलुभावन घोषणाएं कर 4जी स्पीड के नाम पर 2जी की भी स्पीड भी नहीं उपलब्ध करा रही है।
इन्टरनेट स्पीड के नाम पर ग्राहकों से लाखो रुपए की जबरदस्त वसूली हवा में की जा रही है। इसके लिए सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी से पत्रकारों समेत स्थानीय लोगों ने नेटवर्क समस्या के लिए कई बार शिकायत की है लेकिन नेटवर्क समस्या ठीक होने का नाम नहीं ले रही है। जनपद के कुड़वार क्षेत्र में वोडाफोन जियो नेटवर्क का बड़ा हिस्सा काम कर रहा है। स्थानीय पत्रकार अंकित गुप्ता, गया बख्श दूबे, अमित पाठक का कहना है कि उपभोक्ताओं से प्रतिदिन कई हजारों का रेव्यन्यू कलेक्ट कर रही ये कम्पनियां वर्तमान समय में उपभोक्ताओं को ठगने का काम कर रही है।