अलविदा गजोधर भैया: पंचतत्व में विलीन हुए राजू श्रीवास्तव, रुला गया हंसाने वाला

नई दिल्ली : घर-घर लोगों को अपनी कमाल की कॉमेडी से खुशी के आंसू देने वाले ‘गजोधर भैया’ राजू श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन हो गये हैं. आज (22 सितंबर) दिल्ली के निगम बोध घाट में परिजन और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में राजू का अंतिम संस्कार किया गया. यहां, यूपी के पर्यटन मंत्री भी राजू को श्मशान घाट में अंतिम विदाई देने पहुंचे. इधर, राजू श्रीवास्तव की मौत से शोबिज इंडस्ट्री समेत पूरे देश में फैंस के बीच मातम पसरा हुआ है. राजू को अंतिम विदाई देते हुए परिजन और फैंस की आंखें नम हैं. इससे पहले सुबह 8 बजे दिल्ली के दशरथपुरी से अंतिम यात्रा निकाली गई थी, जिसमें उनके शव के अंतिम दर्शन करने के लिए काफी संख्या में फैंस पहुंचे. इसमें कानपुर से भी लोग दिल्ली आए हुए हैं. राजू के निधन से हर कोई सदमे में हैं.
सेलेब्स से लेकर फैंस तक हर कोई उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहा है. उनके पार्थिव शरीर की एक एंबुलेंस में दशरथपुरी निवास से पालम तक पैदल शव यात्रा निकाली गई ह, जिसके बाद निगमबोध घाट पर उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया. उनकी शवयात्रा में पर काफी संख्या में फैंस मौजूद रहे, जिसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस की तरफ से भी तमाम इंतजाम किए गए.

Related Articles

Back to top button