सुप्रीम कोर्ट में नोटबंदी मामले पर सुनवाई 12 को
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस अब्दुल नजीर की संविधान पीठ ने 2016 के विमुद्रीकरण (नोटबंदी) अधिनियम को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की. वकील ने कहा कि पहला मसला नोटबंदी की वैधता और दूसरा मसला नोटबंदी की वजह से हुई परेशानियों का है. बेंच ने कहा कि वह 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने के केंद्र के 2016 के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 12 अक्टूबर को सुनवाई करेगी.