उत्तर भारत में भूकंप के झटकों से सहमे लोग, उत्तराखंड में भी कांपी धरती
नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं. भूकंप का समय रात करीब 01 बजकर 57 मिनट बताया जा रहा है. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई है. पूरे उत्तर भारत में अब तक किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है.
भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से निकलकर खाली मैदान और सड़कों पर इकट्ठा हो गए. लोगों में दहशत का माहौल देखा गया. जिस वक्त भूकंप के झटके लगे उस वक्त अधिकतर लोग सोए हुए थे. जिन्हें पता लगा वो फौरन घरों से बाहर निकल गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र नेपाल के मणिपुर में जमीन से 10 किमी नीचे गहराई में था.
बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके करीब एक मिनट तक रुक-रुककर लगते रहे. दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तराखंड और यूपी में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. वहीं, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बुधवार सुबह 4.3 तीव्रता का भूकंप आया.
नेपाल में भूंकप से कम से कम 6 लोगों की मौत: सुदूर-पश्चिम नेपाल के डोती जिले में बुधवार तड़के 6.6 तीव्रता के भूकंप के बाद कम से कम 6 लोगों के मारे जाने की खबर है. नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप केंद्र (एनएससी) ने कहा कि नेपाल के सुदूर-पश्चिम क्षेत्र ने पिछले 24 घंटों में तीन झटके दर्ज किए- दो भूकंप और एक आफ्टरशॉक.
एनएससी के आंकड़ों के अनुसार कि 5.7 तीव्रता का पहला भूकंप मंगलवार को रात 9:07 बजे (स्थानीय समय) और उसके बाद रात 9:56 बजे (स्थानीय समय) पर 4.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. डोटी जिले के पूरबीचौकी गांव के परिषद-03 अध्यक्ष राम प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि बीती देर रात भी 6.6 तीव्रता का तीसरा जोरदार झटका लगा, जिससे एक घर गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. गैरगांव से मौतों की सूचना है. भारत में नई दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भी झटके महसूस किए गए. इससे पहले 19 अक्टूबर को काठमांडू में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया था.