दिल्ली टेस्ट: अपने टेस्ट इतिहास में पहली बार एक तेज गेंदबाज के साथ उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम
नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अपने 146 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार सिर्फ एक तेज गेंदबाज के साथ उतरी है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ष 1998 में इंग्लैंड और 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ भी एक-एक विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के साथ उतरी थी, लेकिन तब कोई न कोई ऐसा हरफनमौला खिलाड़ी होता था, जो तेज गेंदबाजी कर सकता था।
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर में 19 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा 13 और डेविड वार्नर बिना खाता खोले खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है-
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लबुशेन,स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन।