सुल्तानपुर : थानाध्यक्ष की कार्रवाई से अपराधियों में खौफ, अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
धम्मौर, सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के निर्देशन में थानाध्यक्ष रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में धम्मौर पुलिस की सक्रियता से शनिवार को धम्मौर पुलिस ने मु0 अ0 सं0 261/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त सुशील कुमार विश्वकर्मा उर्फ झगरु पुत्र ओम प्रकाश विश्वकर्मा निवासी ग्राम पुरानी संगत बन्धुआ कला थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर से एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर अवैध बरामद किया गया ।
अपर पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल निर्देशन मे व थानाध्यक्ष रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो पर टीम द्वारा मु0 अ0 सं0 261/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त सुशील कुमार विश्वकर्मा उर्फ झगरु पुत्र ओम प्रकाश विश्वकर्मा निवासी ग्राम पुरानी संगत बन्धुआ कला थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर के कब्जे से एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर अवैध के साथ पिकौरा नहर पुलिया से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाले टीम में धम्मौर थाना उपनिरीक्षक वीरेंद्र सोनकर, कांस्टेबल कैसर अब्बास रिजवी तथा कांस्टेबल नीतेश कुमार की भूमिका प्रमुख रही।