बिहार बजट सत्र : अपराध और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा का जमकर हंगामा

पटना।बिहार विधानमंडल में बजट सत्र के आज दूसरे दिन मंगलवार को विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अपराध और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जमकर हंगामा कर रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की गई है।

भाजपा विधायक इजराइल मंसूरी और सुरेंद्र यादव से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। साथ ही मंसूरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की जा रही है। बिहार विधानसभा में कार्यवाही शुरू हो गई है। शुरुआत से ही भाजपा विधायकों ने भ्रष्टाचार और अपराध के मुद्दे पर मौजूदा महागठबंधन सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। सेना पर टिप्पणी को लेकर भाजपा विधायकों ने विधानसभा सदस्य को बर्खास्त करने की मांग की है। इसपर वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि सेना पर बयान को लेकर विधायक की ओर से सफाई दी जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button