उत्तराखंड में बारिश से बढ़ी ठंड, येलो अलर्ट जारी

देहरादून। देहरादून सहित प्रदेश के कई स्थानों पर देर रात्रि से बारिश हो रही है। इससे ठंड बढ़ गई है। मौसम विज्ञान विभाग ने एक अप्रैल तक प्रदेश के उच्च इलाकों में बर्फबारी,बारिश, ओलावृष्टि के साथ मैदानी इलाकों में तेज हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश के हिस्सों में गुरुवार रात्रि से मौसम खराब है। देहरादून में बारिश के चलते शुक्रवार सुबह लोग मॉर्निंग वॉक पर नहीं जा सके। स्कूली बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। देहरादून के कई सड़कों पर जलभराव हो गया है।

विभाग ने उत्तराखंड के सभी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर सहित अन्य जनपदों में 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में भारी बर्फबारी हो सकती है। देहरादून, पौड़ी, उधम सिंह नगर, नैनीताल और हरिद्वार जिले में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने के आसार हैं। एक अप्रैल को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्सों मे ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं।

Related Articles

Back to top button