गाजीपुर : चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक हत्यारोपी घायल
गाजीपुर। जिले के भूतहियाताडं इलाके में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, और एक बदमाश को पुलिस ने तमंचे के साथ हिरासत में लिया है। घटना देर रात 11.15 की बतायी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने भूतहियाताडं पर अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक बाइक सवार दो बदमाश सम्राट ढाबा की तरफ से आते हुए दिखाई दिये। उक्त बदमाशों को पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया। जिस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और शादियाबाद की तरफ भागने लगे। जिसकी सूचना प्रसारित करते हुए पीछा किया गया। मीरनापुर हाइवे- मोड़ के पास उ0नि0 शिवाकान्त मिश्रा द्वारा घेराबन्दी करके पीछा किया।
भूतहियातांड़ मोड तिराहे मौजूद स्वाट टीम द्वारा उक्त सूचना के क्रम में घेराबन्दी की गयी । मीरनपुर सक्का हाइवे के पास बदमाशों द्वारा अपने को घिरता हुआ देख पुलिस टीम पर जानलेवा हमला/फायरिंग किया। आत्मरक्षा में जबाबी कार्यवाही करते हुए। एक बदमाश को गोली लग गयी और मौके से एक बदमाश अंधेरे में भागने का प्रयास किया। जिसको घेर कर पुलिस टीम द्वारा मय तमंचे के साथ पकड़ लिया गया। घायल बदमाश को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया। घायल बदमाश की पहचान थाना कोतवाली व थाना सुहवल मे हुई। हत्या के मामले मे वांछित अभियुक्त है।