पाकिस्तान : सड़क हादसे में पांच की मौत, 25 घायल
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिण सिंध प्रांत में मंगलवार को दो यात्री बसों की आपस में भीषण टक्कर हो गयी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। पुलिस और बचाव दल ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने मीडिया को बताया कि यह घटना सुक्कुर जिले में उस वक्त हुई, जब पूर्वी पंजाब प्रांत की ओर जा रही एक बस की राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंजाब से आ रही दूसरी बस से आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि 25 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि पंजाब की ओर जा रही बस चालक का वाहन तेज रफ्तार के कारण नियंत्रण खो बैठा, जिससे भीषण हादसा हो गया। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि खराब रखरखाव वाली सड़कों, सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन और लापरवाह ड्राइविंग के कारण पाकिस्तान में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं।