म्यांमार में सेना के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन, एक नजर में पढ़े विश्व की प्रमुख खबरें
1- राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा- ट्रंप को नहीं दी जाएगी कोई खुफिया जानकारी
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने साफ कर दिया है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को किसी तरह की खुफिया जानकारी नहीं दी जाएगी। राष्ट्रपति बाइडेन के मुताबिक, ट्रंप का बर्ताव परेशान करने वाला है, उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता। आपको बता दें कि अमेरिकी इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि किसी निवर्तमान राष्ट्रपति को खूफिया जानकारी नहीं दी जाएगी। दरअसल, अमेरिका में यह परंपरा रही है कि पूर्व राष्ट्रपति को उतनी ही खुफिया सूचनाएं दी जाती हैं, जितनी वर्तमान राष्ट्रपति को।
- म्यांमार में अब ट्विटर-इंस्टाग्राम बैन, सेना के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन
म्यांमार में तख्तापलट के बाद सेना के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन जारी है। सैकड़ों छात्र और शिक्षक म्यांमार की सड़कों पर उतर आए हैं। उनकी मांग है कि चुने हुए राजनेताओं के हाथों में सत्ता फिर से सौंपी जाए। यंगून शहर में रैलियों में प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राएं 3-3 अंगुलियां दिखाकर अपना विरोध जता रहे हैं। वहीं, सैन्य सरकार ने म्यांमार में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के बाद अब ट्विटर और इंस्टाग्राम को भी बंद कर दिया है।
- ऑस्ट्रेलिया के दबाव में गूगल ने मानी हार, खबरों के लिए करेगा भुगतान
अमेरिकी टेक कंपनी गूगल ने आखिरकार ऑस्ट्रेलिया के मीडिया संस्थानों को न्यूज के बदले पैसे देने पर हामी भर दी है। गूगल ने न्यूज शोकेस नाम से एक प्लेटफार्म लॉन्च किया है, जिसमें समाचारों के लिए भुगतान किया गया है। गूगल ने पहले ऑस्ट्रेलियाई सरकार के मीडिया संस्थानों को भुगतान करने को लेकर बनाए गए कानूनों का विरोध किया था। लेकिन अब केनबरा टाइम्स सहित सात मीडिया संस्थानों के साथ डील कर न्यूज के लिए पैसे देने पर सहमति जताई है।
- ब्लूमबर्ग इनोवेशन इंडेक्स 2021 में भारत की स्थिति हुई बेहतर
कोरोना महामारी के बीच ब्लूमबर्ग ने अपना ताजा इनोवेशन इंडेक्स 2021 जारी कर दिया है। इस लिस्ट में दुनिया में इनोवेशन यानी नई खोजों के मामले में भारत 50वें स्थान पर है। पिछले वर्ष की तुलना में भारत चार पायदान ऊपर आ गया है यानी उसकी स्थिति में काफी सुधार हुआ है। इस इंडेक्स में दक्षिणा कोरिया शीर्ष पर है। खास बात यह है कि अमेरिकी शीर्ष 10 देशों की सूची से बाहर है और चीन एक स्थान से खिसककर 16वें पायदान पर पहुंच गया है। आपको बता दें कि लूमबर्ग एलपी एक निजी रूप से आयोजित वित्तीय, सॉफ्टवेयर डेटा एवं मीडिया कंपनी है, जो सभी देशों को 10 से ज्यादा पैमानों पर परखती है।
- पुतिन ने नवलनी का समर्थन करने वाले तीन राजनयिकों को किया निष्कासित
राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के धुर विरोधी एलेक्सी नवलनी का समर्थन करने वाले यूरोप के तीन राजनयिकों को रूस ने निष्कासित कर दिया है। इसमें जर्मनी, स्वीडन और पोलैंड के राजनयिक शामिल हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने नवलनी के समर्थन वाले विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। इस बात की पुष्टि रूसी विदेश मंत्रालय ने की है। वहीं, यूरोपीय संघ के शीर्ष राजनयिक ने इस फैसले की कड़ी निंदा की है।
- चीन के खिलाफ गुस्से में हैं नेपाल के व्यापारी
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की भले ही चीन से नजदीकियां हों, लेकिन वहां के व्यापारी ड्रैगन से बुरी तरह नाराज चल रहे हैं। व्यापारियों ने आरोप लगाया है कि चीन ने ‘अघोषित व्यापार ब्लॉक’ लगा दिया है और उनके सामान से लदे ट्रक 16 महीने से नेपाल नहीं आ पा रहे हैं। नेपाल नेशनल ट्रेडर्स फेडरेशन का कहना है कि हमने विदेश मंत्रालय से भी समस्या सुलझाने की अपील की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अगर हालात ऐसे ही रहे तो चीन के साथ व्यापार करने का मतलब नहीं रह जाएगा।
- दुनिया के सबसे बड़े, तेज और लंबे रोलर कोस्टर का डिजाइन तैयार
दुनिया के सबसे बड़े, सबसे तेज और सबसे लंबे रोलर कोस्टर फैलकन्स फ्लाइट के डिजाइन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सऊदी अरब के किदिया में एक थीम पार्क बनाने की योजना है, जिसमें इस रोलर कोस्टर को लगाया जाएगा। वर्ष 2023 में इस थीम पार्क की शुरुआत होगी। यह कोस्टर 250 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से करीब चार किलोमीटर की दूरी तय करेगा। सबसे खास बात यह है कि यह कोस्टर 525 फीट की एक घाटी में गोता लगाएगा। इस पूरी राइड का समय करीब तीन मिनट होगा, जिसमें एक समय में 20 यात्री सवार हो सकेंगे।
- डब्ल्यूएचओ की टीम को वुहान में स्वतंत्र रूप से छानबीन करने की अनुमति
चीन के वुहान में कोरोना उत्पत्ति की जांच कर रही विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम को वहां स्वतंत्र रूप से छानबीन करने की अनुमति मिल गई है। जांच टीम के सदस्य पीटर डेसजक ने बताया कि चीन ने उन्हें हर स्थान पर जाने और हर उस कर्मी से मिलने की अनुमति दे दी, जिसका उन्होंने आग्रह किया था। उन्होंने बताया कि टीम हर पहलू से जांच करने के बाद अपनी रवानगी से पहले एक समाचार ब्रीफिंग में अपनी पड़ताल का सारांश पेश करेगी।
- पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के लिए फ्रांस सरकार पर लगा जुर्माना
दुनिया में पहली बार एक अनोखे मुकदमे का निपटारा हुआ है। पेरिस की एक अदालत ने फ्रांस सरकार को जलवायु खतरों से निपटने के लिए समुचित प्रयास नहीं करने का दोषी करार दिया है। पेरिस की प्रशासनिक अदालत ने फ्रांस सरकार पर एक यूरो यानी करीब 88 रुपए का प्रतीकात्मक जुर्माना लगाया है। दरअसल, यह मुकदमा दो साल पहले चार गैर सरकारी संगठनों ने दायर किया था, जिसे 23 लाख लोगों का समर्थन प्राप्त था। अदालत ने अपने ऐतिहासिक फैसले में फ्रांस में जलवायु परिवर्तन पारिस्थितिकीय तंत्र को क्षति पहुंचने की बात मानी।
- 4 साल की मासूम ने कोरोना से जीती 9 महीने की लंबी जंग, अस्पताल से मिली शानदार विदाई
इन दिनों सोशल मीडिया पर भावुक कर देने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है। कोरोना वायरस से 9 महीने तक चली लंबी जंग जीतने की खुशी में अस्पताल के कर्मियों ने चार साल की मासूम बच्ची का भव्य स्वागत किया। उन्होंने उसके ठीक होने पर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उसे अस्पताल से विदाई दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार साल की स्टेला मार्टिन को यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मेक्सिको हॉस्पिटल से घर भेज दिया गया। अस्पताल ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- ‘कोविड-19 से सख्त संघर्ष के बाद 4 वर्षीय मासूम अस्पताल छोड़ रही है।’