Bihar News:-मुंगेर में मुस्लिम युवक की पिटाई, पीड़ित बोला-धार्मिक नारे भी लगवाए

सड़क से ठेला नहीं हटाने पर मुस्लिम युवक की पिटाई:मुंगेर में पीड़ित बोला-धार्मिक नारे भी लगवाए; इलाके में तनाव के बाद पुलिस मुस्तैद

Bihar News:-बिहार के मुंगेर में कुछ लोगों ने एक मुस्लिम युवक की पिटाई कर दी और उससे जबरदस्ती जय श्री राम के नारे लगवाए गए. घटना कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मनियां चौराहे के पास की है जहां  कुछ असमाजिक तत्वों ने संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की नियत से फल बेचने वाले शख्स की पिटाई कर दी.

आपको बता दे की यह घटना मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मनियां चौराहा के पास कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की नीयत से एक फल व्यवसायी के साथ मारपीट की गई। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी सूचना कासिम बाजार थाना को दी गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत करते हुए घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई।

पीड़ित ने कासिम बाजार थाने को इसकी सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी, एसडीएम सहित कई थानों की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया. वहां पुलिस की तैनाती कर दी गई है. 

मारपीट में घायल युवक कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज बारा का रहने वाला है. पीड़ित के द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.

वहीं पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह ठेला पर फल बेचते हुए जा रहा था. सड़क पर निर्माण कार्य होने के साथ किनारे गिट्‌टी रहने के कारण जाम की स्थिति थी. इसी बीच एक बाइक सवार युवक के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए ठेला हटाने के लिए कहा गया. पीड़ित के मुताबिक इसके बाद वो गाली देने लगा. 

Related Articles

Back to top button