विनाशकारी हुआ चक्रवाती तूफान तेज, बंगाल की खाड़ी में उठ रहा हामून मचा सकता है तबाही

अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान तेज और विनाशकारी हो गया. उधर बंगाल की खाड़ी में भी हामून नाम का एक चक्रवात बन गया है. आईएमडी के मुताबिक, चक्रवात तेज रविवार को भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया. इसके बाद ये ओमान-यमन के तटों की ओर बढ़ गया. जिससे भारत के लिए पैदा हुआ खतरा भी टल गया. हालांकि बंगाल की खाड़ी में उठा हामून चक्रवात अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है. क्योंकि अभी यह शुरुआती दौर में है और ये आने वाले कुछ घंटों में भीषण रूप ले सकता है. बताया जा रहा है कि साल 2018 में पूर्व और पश्चिम दिशाओं में एक साथ चक्रवाती तूफान आया था. जिसने भारी तबाही मचाई थी.


आईएमडी के मुताबिक, अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान तेज उत्तर-पश्चिम की ओर लगातार बढ़ रहा है. जिसके 25 अक्तूबर (बुधवार) की सुबह यमन के अल गैदाह और ओमान के सलालाह के बीच यमन-ओमान तटों को पार करने का अनुमान है. जब ये तूफान ओमान और यमन के तटों को पार करेगा उस दौरान यहां हवा की रफ्तार 115 से 125 किमी प्रति घंटे से लेकर 140 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो भीषण चक्रवाती तूफान तेज अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल चुका है. रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे ये यमन के सोकोट्रा से लगभग 160 किमी पूर्व-दक्षिण और ओमान के सलालाह से 540 किमी दक्षिण-पूर्व, जबकि यमन के अल गैदाह से 550 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित था. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में पैदा हुआ चक्रवात हामून भी लगातार सक्रिय होता जा रहा है.

जिसके पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में और अधिक तीव्र होकर गहरे दबाव में बदलने की आशंका है. इसके बाद ये अलगे तीन दिनों में बांग्लादेश और पास के पश्चिम बंगाल तटों तथा उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढऩे लगेगा. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, हामून तूफान के कल यानी मंगलवार तक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल दोनों तूफानों (हामून और तेज) के भारतीय तटों से टकराने की संभावना बहुत कम है. जिससे इनका भारत में असर नहीं होगा. हालांकि तमिलनाडु और चेन्नई के तटीय इलाकों में इसका असर देखने को मिल सकता है. वहीं ओडिशा, तमिलनाडु और केरल के आंतरिक हिस्सों में इस तूफान के चलते बारिश होने की संभावना है.
००

Related Articles

Back to top button