लखनऊ में दहेज की बलि चढ़ाई गई एक बेटी
राजधानी लखनऊ में का ऐसा मामला संज्ञान में आया है जहां दहेज के लिए एक बेटी को बलि चढ़ाई गई है पूरा मामला मृतिका बबली पाल पुत्री मथुरा प्रसाद की शादी 13 मार्च 2023 को मेवा लाल के लड़के रविंद्र पाल ग्राम.. सैमसी (थाबर ) थाना, माल जनपद लखनऊ में हुई थी। मृतिका बबली पाल के भाई अमित पाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि शादी के समय रविंद्र पाल मिठाई की दुकान पर नौकरी करता था और शुरू से ही दहेज के लिए मांग करता था । अभी शादी के 8 महीने भी नहीं बीते थे कि बीते मंगलवार की सुबह मृतिका का शव फंदे से लटकता हुआ मिला। पीड़ित परिवार प्रदेश की योगी सरकार से ऐसे दहेज लोभियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहा है।