जिलाधिकारी ने विकास भवन का औचक निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज सुबह विकास भवन का औचक निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, निरीक्षण के दौरान 42 अधिकारी व कर्मचारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए। साथ ही एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विकास भवन में स्थित कार्यालय में पहुंचकर उपस्थिति पंजिका की जांच की और जांच में कार्यालय उपायुक्त स्वतः रोजगार, धर्मेन्द्र जयंत जिला मिशन प्रबंधक, कार्यालय जिला विकास अधिकारी, सुभाष चन्द्र त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी, रमेश चन्द्र लखेरे वरिष्ठ लिपिक, अवधेश कुमार सविता, वाहन चालक, प्रमोद कुमार जैन पत्रवाहक, सराफत हुसैन पत्रवाहक, कार्यालय जिला पिछडावर्ग कल्याण अधिकारी, सत्यम त्रिपाठी, प्रभारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी,
गिरिराज सिंह, वरिष्ठ सहायक,


अपर जिला विकास अधिकारी समाज कल्याण (विकास) सत्यम त्रिपाठी, बीरेन्द्र सिंह कुशवाह कम्प्यूटर आपरेटर, कार्यालय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डा0 निर्मल कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, प्रदीप कुमार कैशियर, नीलमा कनिष्ठ सहायक, उमाशंकर पत्रवाहक, कार्यालय अधिशासी अभियंता, लघु सिचाई , ई० राजेश कुमार गुप्ता अधिशासी अभियंता लघु सिचाई उरई, रामू ड्राफ्टमेन, अभिषेक दीक्षित चपरासी, सुमन सेंगर चपरासी, कार्यालय जिला पूर्ति अधिकारी, अनूप कुमार तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी, अशोक कुमार कनिष्ठ लिपिक, आमोल वर्मा पत्रवाहकर, कार्यालय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता, कपिल यादव, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता, नरेन्द्र सिंह कुशवाहा, सुपरवाइजर, हरिदास अपर जिला सहकारी अधिकारी, मनोज यादव, अपर जिला सहकारी अधिकारी, कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी,
प्रवीण कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, किरनपाल डाक डिस्पैचर, जयनाथ विश्वकर्मा, लेखाकार, लालता पाल चतुर्थश्रेणी कर्मचारी, कार्यालय जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, अनुराग, अपर सांख्यिकी अधिकारी, धर्मेन्द्र किशन, अपर सांख्यिकी अधिकारी, कार्यालय जिला कृषि अधिकारी, पुष्कर दीक्षित अपर जिला कृषि अधिकारी, अनिल कुमार चतर्वेदी प्रधान सहायक, गिरेन्द्र कुमार शर्मा वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप बी, दीपक शर्मा कनिष्ठ सहायक, कार्यालय जिला नगरीय विकास अभिकरण, के०के० सिंह प्रभारी परियोजना अधिकारी, अहमद अंसारी मिशन प्रबंधक (नगरीय) प्रमोद कुमार सामुदायिक आयोजक, कार्यालय अधिशासी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, ई0 अनूप कुमार मिश्रा सहायक अभियंता, तौसीफ अहमद अवर अभियंता, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जितेन्द्र कुमार सक्सेना लेखाकार, अविनाश वर्मा वरिष्ठ सहायक अनुपस्थित पाए गए।


उक्त कर्मचारियो/अधिकारियों का एक दिन की वेतन आहरण पर रोक लगाई जाती है, तथा अपेक्षा की जाती है कि अनुपस्थिति के संबंध में अपना स्पष्टीकरण अपने कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अनुपस्थित अधिकारी अपना स्पष्टीकरण मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध करायेंगें। अनुपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों से यह भी अपेक्षा की जाती है कि भविष्य में वह शासन के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए निर्धारित समय पर कार्यालय उपस्थित रहना सुनिश्चित करेगें। निरीक्षण के दौरान रेशम अधिकारी का ताला बंद पाया गया, इस कारण उपस्थिति पंजिका अवलोकित नहीं हो पाया जिला रेशम अधिकारी कार्यालय बंद रहने के संबंध में अपना स्पष्टीकरण मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से दो दिवस में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान लक्ष्मीनारायण गुप्ता, वरिष्ठ लिपिक के कक्ष के बाहर अत्यधिक मात्रा में कूड़ा एकत्रित पाया गया, ऐसा प्रतीत होता है कि लगभग एक माह से
कूड़ा नहीं उठाया गया है।

अधिशासी अभियंता लघु सिचाई गुप्ता के विरूद्ध सक्षम स्तर से निलम्बन की कार्यवाही सुनिश्चित करायें। साथ ही कार्यालय का समुचित पर्यवेक्षण न करने के लिए अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता, मुख्यालय उक्त के सबंध में अपना स्पष्टीकरण पृथक से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

also read-https://eksandesh.org/news_id/34435
उन्होंने कहा कि कार्यालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए मानकों के अनुरूप पत्रावलियों का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर परियोजना निदेशक शिवकांत द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button